December 22, 2024

यूको बैंक ने तीसरी तिमाही में कमाया अबतक का 653 करोड़ का लाभ

Featured Video Play Icon
शिमला, : यूको बैंक ने अपने कारोबार की दिसम्बर तिमाही के वित्ती परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिये। बैंक के परिणाम घोषित होने पर अंचल प्रबंधक प्रदीप आनंद केशरी ने बताया कि बैंक ने इस तिमाही में 653 करोड़ का लाभ कमाया है जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 110.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है । इसके साथ ही बैंक का कुल व्यवसाय 394229 करोड़ पहुंच गया जिसमें पिछले वर्ष के मुकाबले 14.49 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है। इसके साथ ही बैंक के कुल एन पी ए  पिछले वर्ष 2.81प्रतिशत के मुकाबले घट कर 1.66 प्रतिशत रह गये।

About Author