शिमला हिमाचल प्रदेश के युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि खेल गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों को ओलंपियन यार्ड बनाया जायेगा और अलग अलग खेल गतिविधियों को करवाया जाएगा। इसके लिए बजट में भी प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा खेलों का राजनीतीकरण न हो इसे भी सुनिश्चित किया जायेगा। खेल संघों में खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले इसको लेकर कानून में प्रावधान की जरूरत पड़ी तो मुख्य्मंत्री के साथ चर्चा के बाद निर्णय लिया जायेगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि युवा आज नशे की तरफ जा रहें हैं और बेरोजगारी भी लगातर बढ़ रही है जिसके कारण युवा आत्महत्या भी कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार युवाओं को खेल गतिविधियों की तरफ ले जाने के लिए प्रयास करेंगी।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर अलग-अलग खेल प्रतिस्पर्धा किस तरह से आयोजित की जाए इसको लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और एक पूरा रोडमैप तैयार किया गया है जिसे शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके अलावा राजनीतिक लाभ के मकसद से कुछ लोग खेल संघों में आते हैं लेकिन मंशा पूरी होने पर खेल को छोड़ देते हैं इसलिए खेलों में किसी भी तरह की राजनीति ना हो इसे प्रदेश सरकार सुनिश्चित करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले समय में इसको लेकर कानून में संशोधन के लिए भी मुख्य्मंत्री की राय के बाद निर्णय लिया जायेगा। वहीं प्रदेश की खेल नीति का भी अध्ययन कर जरुरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
खेलों में नहीं होगा राजनीतिक दखल खेल एसोसिएशन में खिलाड़ियों को ही मिले प्रतिनिधित्व

More Stories
आईजीएमसी में फिर सक्रिय हुए चोर, काट डाली महिला की जेब
शिव बावड़ी हादसे में बरामद हुए सभी 20 शव
सीएम सुक्खू ने पेश किया अपना पहला बजट बोले ग्रीन राज्य की तरफ सरकार फोकस बजट में पांच साल का दृष्टिकोण,रोजगार के अवसर भी होंगे पैदा विपक्ष ने बजट को बताया निराशाजनक