शिमला।हिमाचल के शिमला के ठियोग-हाटकोटी नेशनल हाईवे-5 पर दोपहर बाद एक गाड़ी (टाटा-407) खाई में गिर गई। इस गाड़ी में 3 लोग सवार थे। जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई हैं। उसे इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। गाड़ी करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरी। जिससे गाड़ी पूरी तरह से डैमेज हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद गाड़ी (HP 63 -1278 )अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है। बताया जा रहा है कि गाड़ी स्किड होकर सड़क से बाहर हो गई। ड्राइवर इस पर नियंत्रण नहीं पा सका, जिससे ये दुर्घटना हुई। हालांकि, दुर्घटना के क्या कारण रहे हैं, ये मैकेनिकल रिपोर्ट के बाद ही पता लग पाएगा।ठियोग के रहने वाले हैं दोनों मृतक
इस दुर्घटना में गाड़ी के मालिक उत्तम राम निवासी गांव बरागली तहसील ठियोग और मुकेश कुमार निवासी नया बाजार तहसील ठियोग की मौत हुई हैं। वहीं, सोमेश्वर निवासी गांव पट्टीनल डाकघर महोग तहसील ठियोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही हैं।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार