शिमला। शिमला के कुपवी थाना क्षेत्र के गांव मशोत में एक युवक द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिससे बुजुर्ग व्यक्ति की टांग टुट गई है और सिर में भी चोटें आई है। घायल बुजुर्ग व्यक्ति मस्तराम ने आई.जी.एम.सी. में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह गांव में एक दुकान पर बैठा हुआ था। तभी विरेंद्र नामक युवक दुकान में आया और पत्थर से हमला कर दिया और स्वयं मौके से फरार हो गया। मस्तराम ने कहा कि उनकी युवक के साथ ऐसी कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। वह पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। पीडि़त मस्त राम ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उस युवक पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाए और उसे तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए। इस युवक ने पहली बार हमला नहीं किया है इससे पहले भी कई लोगों पर हमला किया है। युवक तानाशाही में नजर आता है। गांव के भोले भाले लोगों को डराता व धमकाता है। मस्तराम ने कहा कि जब युवक ने उसे पत्थर की मारी तो उस दौरान भी जान से मारने की धमकी दी। अब युवक से जान से मारने का भी खतरा है। वहीं बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मौजूद कंवर ने कहा कि उसके चाचा पर बिना किसी वजह के हमला किया गया है। पुलिस से मांग करते है कि जल्द ही इससे गिरफ्तार किया जाए और अन्याय दिलाया जाए। गांव में घर पर बुजुर्ग लोग ही रहते है। अगर इसी तरह हमला किया गया तो वह गांव में कैसे रह पाएगे।
कुपवी में एक।ब्यक्ति के साथ मारपीट, आईजीएमसी में।भर्ती,आरोपियों को पकड़ने की फरियाद

More Stories
आईजीएमसी में कोरोना से महिला की मौत
डॉ अनुपम झोबटा बनी आईआरआईए एचपी चैप्टर की अध्यक्ष
शिमला में एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला 60सवारियां थी सवार