December 4, 2024

चुरट नाला में टैंकर खाई में गिरा 1 की मौत 

शिमला। जिले में सड़क।हादसे थम नही रहे है आये दिन सड़क हादसों में मासूम।लोगो की जान जा रही है ताजा मामले में
 में देर रात को एक पानी का टैंकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे का कारण टैंकर का सड़क से स्किड होना माना जा रहा है। ये दुर्घटना ढली के साथ लगते चुरट नाला में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को रेस्क्यू करने में आई दिक्कत
जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी जिया लाल ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि पानी को लेकर जा रहा एक टैंकर (HP 63B 0670) चुरट नाले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को टैंकर से बाहर निकाला। अंधेरा अधिक होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू करने में दिक्कत आई। हालांकि, ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
अर्की का रहने वाला था मृतक
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जयदेव गांव शेरन तहसील अर्की जिला सोलन के तौर पर हुई हैं। पुलिस आज शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपेंगी। शिमला पुलिस का कहना है कि सर्दियों में सड़कों पर काफी अधिक कोहरा होता है। इससे गाड़ियों के स्किड होने का खतरा बना रहता है।

About Author