शिमला। शिमला शहरी से विधायक हरीश जनारथा ने आज आइजीएमसी की सुविधाओं पर रिव्यू मीटिंग ली। जिसमें फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी, कांट्रेक्टर, आइजीएमसी प्रिंसिपल और एचओडी ने मुख्य रूप से भाग लिया।
इन चीजों पर हुई रिव्यू मीटिंग
* मनचंदा के नीचे रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के पास रोड को जल्द कंप्लीट करने के निर्देश दिए गए।
* नए ओपीडी ब्लॉक को लोगों की सेवाओं के लिए जल्द बहाल किया जाए।
* नई पार्किंग को वाहनों के लिए तैयार किया जाए।
* कैंसर हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जानी चाहिए।
काम में देरी पर मांगा जवाब
शिमला शहरी से विधायक हरीश जनारथा का कहना है कि आईजीएमसी प्रदेश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है। जहां रोजाना हजारों लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। IGMC में किसी तरह की कोई परेशानी पेशेंट को न आए इसके लिए रिव्यू मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में हर डिपार्टमेंट के अधिकारी को बुलाया गया और काम में देरी क्यों हो रही है इस पर जवाब मांगे गए। उन्होंने कहा कि उनकी पहली जिम्मेदारी शहर में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाना है। ताकि मरीजों को इलाज के नाम पर इधर उधर न भटकना पड़े।
विधायक ने कॉलेज प्रिंसिपल और एचओडी से बात कर Iआइजीएमसी की सभी परेशानियों पर मंथन किया।
गाड़ी पार्क करने की मिलेगी सुविधा
नई पार्किंग बनने से इलाज के लिए आ रहें लोगों को गाड़ी पार्क करने की सुविधा जल्द मिलेगी। अभी मरीज के साथ आए लोगों को गाड़ी पार्क करने के लिए बड़ी मुश्किल आती है। ज्यादा देर किसी जगह गाड़ी खड़ी करने पर चालान काटा जाता है। पार्किंग के लिए 3 किमी दूर जाना पड़ता है। लेकिन अब नई पार्किंग बनने से लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों और पेंशनरों को चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा की
शिमला के संजौली में लगाए गए सनातन सब्जी वाला के बोर्ड, देवभूमि संघर्ष समिति ने की खरीदारी की अपील
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन