शिमला ।राजधानी शिमला के संजौली में आज सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया है, उपनगर में सुबह करीब 7 बजे संजौली की ओर से आ रहे बजुर्ग व्यक्ति को ढली की तरफ से आ रही आल्टो टैक्सी चालक ने सामने से टक्कर मार दी जिस कारण व्यक्ति बीच सड़क पर गिर पड़ा। वहीं हादसे की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जाम कर वायरल हो रही है। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा तुरंत घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमबार सुबह एक।कार द्वारा राहगीर को टक्कर मारने का मामला।सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है।
More Stories
आईजीएमसी सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
मुख्यमंत्री ने 45.68 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले पीईटी ब्लॉक की आधारशिला रखी
आईजीएमसी में सीटी स्कैन मशीन खराब भटकते रहे मरीज