December 21, 2024

कोटगढ़ में अंगीठी की गैस से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत, 7 बेहोश.

शिमला।जिले में।सर्दिया शुरू हो गयी है ऐसे में यदि सावधानी न बरती तो बड़ा हादसा हो सकता है  ताजा मामले में 

कुमारसैन उपमंडल के कोटगढ़ की जरोल पंचायत के शीलाजान में अंगीठी की गैस लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 7 बेहोश हो गए. ये मजदूर रेणुका सिरमौर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. 7 लोगो को बेहोशी की हालत में कोटगढ़ अस्पताल में लाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुमारसैन अस्पताल भेजा जा चुका है.

About Author