शिमला।शिवशक्ति रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फ्लावरडेल छोटा शिमला की कार्यकारिणी द्वारा रविवार को एक बैठक आयोजित की गई।इस बैठक की अध्यक्षता रिटर्निंग ऑफिसर विक्रांत दिलटा की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सर्वसम्मति से मदन कालटा को प्रधान चुना गया जिसमें दलेर उपाध्यक्ष,महासचिव अजय कुमार,सचिव वीरेंद्र ठाकुर,कोषाध्यक्ष कपिल देव,मुख्य सलाहकार राजू राम राही, प्रेस सचिव कुलदीप को चुना गया। वही शिवशक्ति रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सफाई अभियान भी चलाया ।सब ने मिलकर कॉलोनी से प्लास्टिक, कचरा व झाड़ियों को साफ किया।मदन कालटा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी प्रत्येक नागरिक की है।हमें अपने क्षेत्र को हरा-भरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ होगा तो व्यक्ति को बीमारियों की संभावना काफी कम होगी।उन्होंने सभी से अपील करते कहा कि शहरवासी बढ़चढ़ कर इस अभियान में अपना सहयोग दें व डिस्पोजल एवं प्लास्टिक की बोतलों का कम से कम प्रयोग करें और कचरा सड़क पर न फेंके।उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी को मॉडर्न कॉलनी बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
शिवशक्ति रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फ्लावरडेल छोटा शिमला के प्रधान बने मदन कालटा , पर्यावरण को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेवारी,,,मदन कालटा

More Stories
शिमला में गाड़ी गिरी ,दो की मौत
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई