शिमला।,,,हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए केवल कुछ ही दिन बाकी हैं. दोनों बड़े दलों बीजेपी कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांबित पात्रा ने शिमला में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला हैं. पात्रा ने राहुल गाँधी के हिमाचल न आने पर भी सवाल खडे किए हैं.,,,सांबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के पास नेता, नीति और नियत नही हैं. राहुल गांधी हिमाचल में प्रचार में क्यों नही आना चाहते? क्या स्थानीय नेताओं ने उनको मना किया है क्यूंकि राहुल गाँधी जहाँ भी जाते हैं कांग्रेस हारती हैं. सोनिया गांधी छुट्टियां मनाने आई है कांग्रेस के लिए हिमाचल हॉलिडे डेस्टिनेशन हैं जबकि बीजेपी के लिए विकास डेस्टिनेशन. सोनिया गाँधी शिमला में हैं बावजूद इसके कोई जनसभा क्यों नही कर रही है? कांग्रेस के लिए क्या हिमाचल पर्यटन स्थल है इसके अलावा कुछ नही है.कांग्रेस प्रॉपर्टी और छुट्टी मनाने हिमाचल आती है. भाजपा विकास करवाने आते है. भाजपा से पीएम से लेकर आम कार्यकर्ता हिमाचल में आ रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अपनी गारंटी नहीं हैं वह क्या गारंटी देंगें? कांग्रेस की गारंटी भ्रस्टाचार व हर चीज का विरोध करना है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ही महिलाओं को प्रतिमाह 1500 की गारन्टी पर सवाल उठाया है. कांग्रेस एटीएम की पार्टी हैं. जहाँ भी इनके कुछ एमएलए जीत जाते हैं वहाँ से भ्रष्टाचार कर पैसे निकाल कर दिल्ली भेजना इनका एजेंडा होताहैं. उन्होंने ओपीएस की गारंटी पर सवाल खड़ा किया और कहा की कांग्रेस केवल ओसीएस यानि ओनली करप्शन स्कीम की गारंटी दे सकती हैं. वंही उन्होंने कहा कि भाजपा कल अपना दृष्टिपत्र जारी करेंगी. उसमे हरवर्ग के लिए बड़ी घोषणा होगी.
More Stories
6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस, होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट