शिमला।भाजपा के शिमला के प्रत्याशी संजय सूद ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने फैसला लिया कि शिमला संगठनात्मक जिले की तीनों सीटें जीतने की तैयारी की है। इसके लिए भाजपा ने सुरेश भारदाज को कुसुम्पटी, मुझे शिमला व जिला अध्यक्ष रवि मेहता को शिमला ग्रामीण से चुनावी समर में उतारा है। मै पहले शिमला का पार्षद रहा हूं। आज से पूरी तरह से शिमला की जनता को समर्पित हूं। शहर के विकास के लिए काम करता रहा हूं, आगे भी करता रहूंगा।
More Stories
डॉ अनुपम झोबटा बनी आईआरआईए एचपी चैप्टर की अध्यक्ष
शिमला में एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला 60सवारियां थी सवार
शिमला में 4 मंदिरो में चोरी ,लाखो के आभूषण चोरी