October 13, 2024

भाजपा की तीनों सीटें जीत कर देंगे: सूद

Featured Video Play Icon

 

शिमला।भाजपा के शिमला के प्रत्याशी संजय सूद ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने फैसला लिया कि शिमला संगठनात्मक जिले की तीनों सीटें जीतने की तैयारी की है। इसके लिए भाजपा  ने  सुरेश भारदाज को कुसुम्पटी, मुझे शिमला व जिला अध्यक्ष रवि मेहता को शिमला ग्रामीण से चुनावी समर में उतारा है। मै पहले शिमला का पार्षद रहा हूं। आज से पूरी तरह से शिमला की जनता को समर्पित हूं। शहर के विकास के लिए काम करता रहा हूं, आगे भी करता रहूंगा।

About Author