November 8, 2024

नेरवा में एक ही जगह गिरी दो गाड़ियां, दो लोगों की मौके पर ही मौत

शिमला। जिला शिमला के नेरवा में एक ही जगह पर दो गाड़ियों के गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सोमवार को दोपहर बाद यह हादसा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेरवा देईया मार्ग पर गिल्लड नाला में दो कारें एक ही जगह पर दुर्घटनाग्रस्त गई। जिसमें एक ऑल्टो गाड़ी एचपी 08A- 2717 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसमें
दो युवक सवार थे। जिसमें मनोज जिंटा पुत्र केवल राम और विक्रम पुत्र राम लाल ग्राम ढाडू तहसील नेरवा की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त हुई दूसरी गाडी नंबर UA 07पी- 2567 में सवार विनोद जिंटा पुत्र काना सिंह घायल है और उसे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है।
दूरदराज का क्षेत्र होने के कारण पुलिस को इसकी सूचना कुछ देरी से मिली, ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन भी देरी से शुरू हुआ। तब तक 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। नेरवा अस्पताल में घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बनी हुई है।

About Author