सेब की 650 पेटियां लेकर रास्ते में गायब हो गया ट्रक, पुलिस ने दर्ज किया मामला

शिमला जिला शिमला के रोहडू के बाद अब ढल्ली थाना के तहत सेब के ट्रक में सेब की पेटियां लोडकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार विनीत कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी हाउस नंबर 13/9 राम स्ट्रीट, डाकघर समाना के पजिला पटियाला पंजाब के रहने वाले हैं। वे वर्तमान में श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी भट्टाकुफर शिमला में कारोबार करते हैं। उनकी कंपनी सेब और अन्य फलों के परिवहन के लिए ट्रक प्रदान करती है। शिकायतकर्ता के अनुसार बीते 23 सितंबर को सब्जी मंडी ढल्ली से एक ट्रक नंबर UP14FT-1650 में 650 पेटियां लोड की। इस ट्रक का ड्राइवर अख्तर था, जिसका मोबाइल नंबर 90685-79188 और ट्रक का मालिक शकील जिसका मोबाइल नंबर 97609-55353 था। ये ट्रक सेब की 650 पेटियां लादकर भट्टाकुफर सेब मंडी से मुजफ्फरपुर बिहार के लिए निकला, लेकिन ट्रक अभी तक मुजफ्फरपुर नहीं पहुंचा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ट्रक के ड्राइवर और मालिक ने मिलकर उनका भरोसा तोड़ा है और सेब की पेटियों को कहीं और बेचकर पैसे हड़प लिए हैं। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार कर रहे है। केस FIR नंबर 141/22, IPC की धारा 406,120 (बी) के तहत दर्ज किया गया है।
गौर रहे कि बीते दिन ही जिला शिमला के रोहडू में 24 लाख कीमत की 2259 सेब की पेटियां लेकर गुजरात का एक लदानी फरार हो गया था। इसको लेखक पुलिस अभी फिलहाल इन्वेस्टिगेशन नहीं कर रही है। वहीं, 2 दिन के अंदर दूसरा इसी तरह का धोखाधड़ी का मामला अब सामने आया है।

About Author