शिमला।राजधानी शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में दशहरा उत्सव धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के मैदान में रावण सहित मेघनाद, और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। रावण दहन के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर रावण को आग लगाई.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स का उद्घाटन व कई अन्य सौगाते हिमाचल प्रदेश को दी. प्रधानमंत्री ने दशहरे पर कुल्लू में जाकर भगवान रघुनाथ की रथायात्रा में हिस्सा लिया. उन्होंने प्रदेशवासियों को इस पर्व की शुभकामनायें दी.
शिमला के जाखु में धूमधाम से मनाया गया बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा, मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर किया रावण दहन.

More Stories
शूलिनी विश्वविद्यालय और सामान्य सेवा केंद्रों ने 2050 तक 100% सकल नामांकन अनुपात प्राप्त करने के लिए रोडमैप प्रस्तुत किया
शूलिनी विश्वविद्यालय को मिला यूजीसी का कैटेगरी-1 दर्जा, भारत के अग्रणी स्वायत्त संस्थानों की सूची में हुआ शामिल
शूलिनी विश्वविद्यालय को मिला यूजीसी का कैटेगरी-1 दर्जा, भारत के अग्रणी स्वायत्त संस्थानों की सूची में हुआ शामिल