जयराम सरकार के महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे काम सराहनीय, प्रदेश में महिलाओं के उत्थान के लिए हो रहा काम- संजय सूद
-शिमला।- हिमाचल प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव में संभावित हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता के सामने सरकार की तरफ काम रख रही है. मंगलवार को हिमाचल भाजपा के कोषाध्यक्ष संजय सूद ने हिमाचल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनता के सामने रखी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में चल रही सरकार में सरकार सराहनीय काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी योजनाएं लाई है, जिससे महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है.
VO— हिमाचल भाजपा के कोषाध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि हिमाचल भाजपा सरकार ने हमेशा से महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण काम किया. प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सरकार में रहते हुए पंचायती राज में महिलाओं के लिए 50 फ़ीसदी आरक्षण लाया इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आज हर घर को लाभान्वित कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. प्रदेश सरकार की 1 बीघा योजना, शगुन योजना और गृहणी सुविधा योजना के जरिए महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी के लिए जयराम सरकार सराहनीय कार्य कर रही है और सरकार का मिशन रिपीट तय है.
More Stories
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक