शिमला: नियमित हवाई उड़ानों के लिए 2020 से बंद शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट अब शुरू हो गया है. सुबह दिल्ली से एलायंस एयर के फिक्स्ड विंग एयर क्राफ्ट एटीआर-42 (600) का शिमला पहुंचा. इसके पहले एम जयराम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुभारंभ किया. इसके लिए यात्री को 2 हजार 480 रुपये खर्च करने होंगे. एलायंस एयर के अनुसार विमान सुबह 6:25 बजे दिल्ली से चलकर 7:35 बजे शिमला पहुंचेगा. इसके बाद शिमला से दिल्ली के लिए सुबह 8 बजे उड़ान होगी. विमान 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगा. शिमला को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों कुल्लू और धर्मशाला से भी जोड़ा जाएगा.
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद एक शिमला से एक बार फिर उड़ान शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि सप्ताह भर इन उड़ानों का संचालन किया जाएगा.आरडी धीमान ने कहा कि विमान ने कहा कि इन फ्लाइट के संचालन की वजह से हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि यह अपडेटेड विमान है. इस विमान में दिल्ली से शिमला के लिए 40-42 यात्री और शिमला से दिल्ली के लिए 35-36 यात्रियों यात्री सफर कर सकेंगे.
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा