शिमला: नियमित हवाई उड़ानों के लिए 2020 से बंद शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट अब शुरू हो गया है. सुबह दिल्ली से एलायंस एयर के फिक्स्ड विंग एयर क्राफ्ट एटीआर-42 (600) का शिमला पहुंचा. इसके पहले एम जयराम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुभारंभ किया. इसके लिए यात्री को 2 हजार 480 रुपये खर्च करने होंगे. एलायंस एयर के अनुसार विमान सुबह 6:25 बजे दिल्ली से चलकर 7:35 बजे शिमला पहुंचेगा. इसके बाद शिमला से दिल्ली के लिए सुबह 8 बजे उड़ान होगी. विमान 9:10 बजे दिल्ली पहुंचेगा. शिमला को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों कुल्लू और धर्मशाला से भी जोड़ा जाएगा.
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद एक शिमला से एक बार फिर उड़ान शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि सप्ताह भर इन उड़ानों का संचालन किया जाएगा.आरडी धीमान ने कहा कि विमान ने कहा कि इन फ्लाइट के संचालन की वजह से हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि यह अपडेटेड विमान है. इस विमान में दिल्ली से शिमला के लिए 40-42 यात्री और शिमला से दिल्ली के लिए 35-36 यात्रियों यात्री सफर कर सकेंगे.
More Stories
झूठी कहानी निकली झंझीड़ी के नेहरा गांव में महिला पर चाकू से हमला की, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
हिमाचल अग्निशमन और गृह रक्षा के तीन जांबाज राष्ट्रपति पदक से अलंकृत होंगे
शिमला में घर में घुस कर महिला पर चाकू से हमला