September 14, 2024

डॉ प्रवीण भाटिया देखेंगे डिप्टी एमएस का काम

शिमला। आईजीएमसी में डॉक्टर प्रवीण भाटिया डिप्टी एमएस का काम देखेंगे प्रधान सचिव स्वास्थ्य की ओर से शुक्रवार को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं । डॉ भाटिया अभी तक बीएमओ सुन्नी तैनात थे। डॉ भाटिया ने न्यूरोसर्जरी और साइकेट्री में रजिस्ट्रार शिप की है।
इन्होंने आईजीएमसी में सीएमओ (कैसुअल्टी मैडिकल ऑफिसर) भी अपनी बेहतर सेवा दी है।

About Author