September 11, 2024

15 से 17 सितंबर तक पुणे में होगा 12 वां छात्र संसद, देश भर के युवा छात्र नेताओं के साथ हिमाचल के युवा होंगे शामिल

शिमला।

    भारतीय छात्र संसद के 12वें संस्करण का आयोजन इस वर्ष पुणे में किया जा रहा है। 15 से 17 सितंबर तक चलने वाली छात्र संसद में बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश के युवा भी शामिल होंगे। जिनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज युवा समेत हजारों छात्र व छात्र नेता भाग लेंगे। 3 दिवसीय इस छात्र संसद का आयोजन भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन और केंद्रीय खेल एंव युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।
    भारतीय छात्र संसद की हिमाचल प्रदेश के कोऑर्डिनेटर कमल ठाकुर ने कहा कि भारत देश में राजनीति के क्षेत्र में बहुत से युवा आगे आ रहे हैं और उन युवाओं को राजनीति में आने का भारतीय छात्र संसद के माध्यम से बड़ा मंच मिलता है। ऐसे में युवा अपने सपने को साकार भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 12वीं भारतीय छात्र संसद कोथरूड पुणे मे होगी। 3 दिवसीय भारतीय छात्र संसद मे भारत सरकार के कानून और न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल सहित कई केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद, अलग अलग राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजनीतिक, सामाजिक, मीडिया, अभिनय, उद्योग, कानून, आध्यात्मिक व खेल क्षेत्र के अनेक दिग्गज युवा शामिल होंगे। छात्र संसद में भाषण स्वतंत्रता, वंशवाद, भारतीय मीडिया ,समान नागरिकता संहिता जैसे विषयो पर चर्चा होगी। गौर रहे कि शिक्षित युवाओं को राजनीतिक में आगे लाने के उद्देश्य से छात्र संसद का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी राजनीतिक दल, विचारधाराओं के लोग शामिल होकर मुद्दों पर सार्थक चर्चा करते है।

    About Author