शिमला।
प्रदेश में मौसम की मार अभी खत्म।नही हुई है। आये दिन मौसम से आपदाएं हो रही है ।जिसमे लोगो की जान भी जा रही है ।
ताजा मामले में शुक्रवार को शिमला में शोघी में। सोनू बंगला के समीप एक कार पर पत्थर गिर जाने से उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए है जिसमे से एक कि हालत गम्भीर बनी हुई है।
घायलों को उपचार के लिए शोघी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि शोघी में सोनू बंगला के समीप एक कार पर पत्थर गिर गया है।कार पर्यटको की है जिसमे 4 लोग सवार थे 3 को हल्की चोट आई है जबकि 1 की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*