शिमला।
प्रदेश में मौसम की मार अभी खत्म।नही हुई है। आये दिन मौसम से आपदाएं हो रही है ।जिसमे लोगो की जान भी जा रही है ।
ताजा मामले में शुक्रवार को शिमला में शोघी में। सोनू बंगला के समीप एक कार पर पत्थर गिर जाने से उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए है जिसमे से एक कि हालत गम्भीर बनी हुई है।
घायलों को उपचार के लिए शोघी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि शोघी में सोनू बंगला के समीप एक कार पर पत्थर गिर गया है।कार पर्यटको की है जिसमे 4 लोग सवार थे 3 को हल्की चोट आई है जबकि 1 की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-