शिमला।
जयराम सरकार को इस बार 15 अग्रस्त पर तिरंगा न फहराने देने की धमकी दी जा रही है यह धमकी सिख फॉर जस्टिस लेखन स्थानीय संगठन है के माध्यम से दी जा रही है इसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें साफ कर दिया है सरकार तिरंगा नहीं लहराता दिया जाएगा यह फोन और कई लोगों को भी आई है इस संबंध में हिमाचल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है डीजीपी से कुंड की ओर से जारी एक बयान में यह बताया गया है कि कुछ लोगों को इस तरह के फोन आ रहे हैं जिसमें खालिस्तान संगठन सिक्स फॉर जस्टिस सरेआम धमकी दे रहा है की 15 अगस्त को जयराम सरकार को तिरंगा नहीं लहराने दिया जाएगा
More Stories
शिमला में कार खाई में गिरी , 4 लोगों की मौत
शिमलावासियों ने ली ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ सर्वे में शिमलावासियों ने कहा ड्रगस्टोर रोकने में खेल संस्कृति होगी मददगार
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े