शिमला।
जयराम सरकार को इस बार 15 अग्रस्त पर तिरंगा न फहराने देने की धमकी दी जा रही है यह धमकी सिख फॉर जस्टिस लेखन स्थानीय संगठन है के माध्यम से दी जा रही है इसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें साफ कर दिया है सरकार तिरंगा नहीं लहराता दिया जाएगा यह फोन और कई लोगों को भी आई है इस संबंध में हिमाचल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है डीजीपी से कुंड की ओर से जारी एक बयान में यह बताया गया है कि कुछ लोगों को इस तरह के फोन आ रहे हैं जिसमें खालिस्तान संगठन सिक्स फॉर जस्टिस सरेआम धमकी दे रहा है की 15 अगस्त को जयराम सरकार को तिरंगा नहीं लहराने दिया जाएगा
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा