October 4, 2024

मुख्यमंत्री आवास का  गिरा डंगा,5 मकानों को खतरा 2 मकान किये गए खाली ||

|
शिमला :मुख्यमंत्री आवास का डंगा खिसकने के कारण साथ लगते घरों को खतरा पैदा हो गया है,10 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा दिया गया है,2 बिल्डिंग को खाली कर दिया है और काम शुरू कर दिया है लेकिन लोगों में डर का माहौल है |
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 4 बजे सुबह से ये सिलसिला शुरू हुआ जिसके बाद मकानों को खाली कर दिया है, ये डंगा काफी पुराना बताया जा रहा है और काफी महीनों से इसकी हालत काफी नाजुक थी जिसकी जानकारी भी प्रशासन को दी गयी थी अब उसका काम शुरू होना था लेकिन उससे पहले ही ये घटना हो गयी, जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है ||

About Author