|
शिमला :मुख्यमंत्री आवास का डंगा खिसकने के कारण साथ लगते घरों को खतरा पैदा हो गया है,10 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा दिया गया है,2 बिल्डिंग को खाली कर दिया है और काम शुरू कर दिया है लेकिन लोगों में डर का माहौल है |
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 4 बजे सुबह से ये सिलसिला शुरू हुआ जिसके बाद मकानों को खाली कर दिया है, ये डंगा काफी पुराना बताया जा रहा है और काफी महीनों से इसकी हालत काफी नाजुक थी जिसकी जानकारी भी प्रशासन को दी गयी थी अब उसका काम शुरू होना था लेकिन उससे पहले ही ये घटना हो गयी, जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है ||
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार