कंलगार में चीड़ के पेड़ में पौना घण्टा अटकने के बाद लुढ़का माजदा टेंपो, बची दो लोगों की जान
मंडी: करसोग थाना के तहत कलंगार में सामान लेकर आ रहे माजदा टेंपो पलटने का मामला सामने आया है। जो करीब दो घण्टे तक चीड़ के पेड़ में अटका रहा, जिस वजह से दो लोगों की जिंदगी बच गई। माजदा पलटने के बाद इसकी सूचना थाना करसोग को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहाली से माजदा टेंपो प्लास्टिक की टँकियां और पाइप लेकर जिस समय करसोग की तरफ आ रहा था। बारिश की वजह से कलंगार के समीप पहाड़ से सड़क पर पत्थर गिरे थे, ऐसे में पत्थर से बचने के लिए चालक ने गाड़ी को बाहर से निकलना चाहा, लेकिन कच्ची मिट्टी पर टायर धंसने से पहले टेंपो पलटकर सड़क के साथ लगते चीड़ के पेड़ पर अटक गया। यहां करीब पौना घण्टे तक टेंपो पेड़ पर अटका रहा, लेकिन इसके बाद चीड़ का पेड़ जड़ से उखड़ गया और टेंपो लुढ़ककर खाई में चला गया। इस दौरान चालक और सहायक उतर कर सड़क पर पहुंच गए थे। टेंपो में प्लास्टिक की 27 टँकिया और कुछ प्लास्टिक के पाइप थे। ऐसे में पेड़ की वजह से दो लोगों की जिंदगी बच गई। जिस जगह से टेंपो पलटा है, यहां पर पैरापिट नहीं लगे हैं। ऐसे में बरसात के दिनों में चालक जान हथेली पर रखकर वाहन चलाने के लिए मजबूर है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
कंलगार में चीड़ के पेड़ में पौना घण्टा अटकने के बाद लुढ़का माजदा टेंपो, बची दो लोगों की जान

More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम