शिमला।,,सेब सीजन शुरू होते ही कार्टन और पैकिंग ट्रे की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से बागवानों की परेशानी बढ़ गई। जिसके बाद और बागबान और विपक्ष जुटा दबाव में आज न्यूनतम समर्थन मूल्य में 1रुपय की वृद्धि के साथ ही 18 प्रतिशत जीएसटी में 6प्रतिशत राहत दी है। अब भगवानों को ही देना होगा बाकी 6% सरकार वहन करेगी।
,,बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ने बताया कि काटन की बढ़ी कीमतों को लेकर बागबानों का प्रतिनिधिमंडल उनसे और सीएम से मिला। बागवानो के हित में कैबिनेट में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं एक रुपए समर्थन मूल्य बढ़ाने के साथ अब सेब कार्टन पर बढ़ी 6 फ़ीसदी GST को वहन हिमाचल सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि तीन कंपनियों से कार्टन खरीद पर GST18 की जगह 12 फीसदी लगेगा बाकि 6 फ़ीसदी सरकार स्वयं वहन करेगी। उन्होंने कहा कि सेब सीजन के लिए सरकार की तैयारियां पूरी है। वह स्वयं भी एक बागवान है। बागबानों को राहत देने के लिए सरकार प्रतिबध है।
सेब कार्टन पर बढ़ी 6 फ़ीसदी GST को वहन करेगी हिमाचल सरकार,? कार्टन खरीद पर 18 की जगह 12 फ़ीसदी लगेगी GST,,,बागवानी मंत्री

More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम