November 21, 2024

हीरानगर में धूमधाम से मनाया गया कारगिल विजय दिवस

हीरानगर में धूमधाम से मनाया गया कारगिल विजय दिवस
शिमला: बीते 26 जुलाई को एक्स सविसमेन वेलफेयर एसोसिएशन (पीबी ओआर) और वेटरन इंडिया जिला शिमला के सौजन्य से घन्नाहट्टी के हीरानगर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिसमें शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण, मुशोबरा व सुन्नी खंड के अधिकतर पूर्व सैनिक और वीरांगनाओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। समारोह का आयोजन वेटरन इंडिया शिमला हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष कैप्टन शामलाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित गई। ’मुख्य अतिथि द्वारा कारगिल युद्ध की 4 वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया जिनके नाम है, वीरांगना शकुंतला (पत्नी स्वर्गीय सूबेदार वेद प्रकाश डोगरा रेजिमेंट, शौर्य चक्र, मृत्यु उपरांत) वीरांगना शीला ठाकुर (पत्नी नायक वीरेंद्र ठाकुर, ऑर्डनेंस कोर) वीरांगना लता कुमारी (पत्नी स्वर्गीय नायक सोम दत्त डोगरा रेजिमेंट) तथा हिमाचली देवी (पत्नी स्वर्गीय लांस नायक हरीश चंद्र 6 जम्मू और कश्मीर राइफल) जिन्होंने वर्ष 2002 में सियाचिन ग्लेशियर में भारत माता की रक्षा करते हुए एवालॉन्च के नीचे दबने से अपना जीवन बलिदान कर दिया था’।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा सभी उपस्थित सैनिकों और गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त उपस्थित मान्य लोगो में संजय टंडन जी, बीजेपी प्रदेश उप प्रभारी ने भी सैनिकों को संबोधित किया बहुत सारी बातें देश की प्रगति के विषय में कही, डॉ. प्रमोद शर्मा पूर्व भाजपा प्रत्याशी और रवि मेहता जिला अध्यक्ष बीजेपी, इन दोनो ने भी जिला शिमला के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं को देश भक्ति का संदेश दिया और कारगिल दिवस पर आने का आभार प्रकट किया।
इस समारोह में कैप्टन शामलाल शर्मा (प्रेजीडेंट वेटरन इंडिया शिमला एवम् जनरल सेक्रेटरी एक्सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन) (पी बी ओ आर), कैप्टन हीरासिंह, कैप्टन मोहन सिंह, कैप्टन इंद्र डोगरा, एसोसिएशन के प्रधान पवन चौहान, दिनेश ठाकुर उप प्रधान वेटरन इंडिया, और अध्यक्ष शिमला ग्रामीण, दयाल ठाकुर, रूप राम चौहान, अनुराधा चेयरमैन, ईश्वर रोहाल, प्यार सिंह कंवर, कुमारी सपना कश्यप, बी.डी. सी मेंबर धमून और चनोग वार्ड, कमलेश शर्मा, पूर्व भाजपा जिला परिषद प्रत्याशी, हरविंदर सिंह इत्यादि के साथ साथ लगभग 200 से भी अधिक भीड़ एकत्रित हो चुकी थी। सभी ने कोविड नियमों की पालना करते हुए मास्क पहन कर कार्यक्रम में भाग लिया।

About Author

You may have missed