मंडी: जिला की करसोग तहसील की ग्राम पंचायत सांविधार जस्सल के जागृति महिला मंडल ने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वन विभाग व पंचायत के सहयोग से आयोजित इस पौधरोपण कार्यक्रम में महिला मंडल की करीब 20 महिलाओं ने आंवला, शीशम और दाड़ू के पौधे रोपे। महिला मंडल की सचिव सत्या वर्मा ने बताया कि लोगों को पौधे लगाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पौधरोपण किया गया। साथ ही महिलाओं ने पौधों के संरक्षण का जिम्मा भी उठाया। उन्होंने कहा कि महिला मंडल द्वारा समय≤ पर गांव के विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।
सांविधार जस्सल के जागृति महिला मंडल ने किया पौधरोपण

More Stories
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक