शिमला।
उपमंडल चौपाल में यूको बैंक का भवन गिरनेका मामला सामने आया है अभी तक कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन भवन गिरने का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसके कारण आसपास लोगों में दहशत फैल गई है बारिश के दौरान हो रहे नुकसान के कारण उन लोगों को डर लगने लगा है प्राप्त जानकारी के अनुसार
चौपाल बाजार में यूको बैंक की बिल्डिंग छति ग्रस्त हो गई है जिसमें अभी तक की जानकारी के अनुसार कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है जानकारी हासिल की जा रही है इस बिल्डिंग में एक यूको बैंक एक होटल एक बार दो अन्य दुकाने मौजूद थीं । इस घटना में कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है वह जानकारी जुटा रहा है
More Stories
शिमला के बल्देयां में लगाए जाएंगे फायर हाईड्रेन्ट: अनिरूद्ध सिंह बोले, आपदा में दमकल विभाग के लोगों की भूमिका अग्रहणी
ठियोग में जेसीबी चालक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश विवि के शिक्षकों का आंदोलन शुरू वेतन से लेकर कई मसलों को लेकर है नाराज