शिमला।
उपमंडल चौपाल में यूको बैंक का भवन गिरनेका मामला सामने आया है अभी तक कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन भवन गिरने का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसके कारण आसपास लोगों में दहशत फैल गई है बारिश के दौरान हो रहे नुकसान के कारण उन लोगों को डर लगने लगा है प्राप्त जानकारी के अनुसार
चौपाल बाजार में यूको बैंक की बिल्डिंग छति ग्रस्त हो गई है जिसमें अभी तक की जानकारी के अनुसार कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है जानकारी हासिल की जा रही है इस बिल्डिंग में एक यूको बैंक एक होटल एक बार दो अन्य दुकाने मौजूद थीं । इस घटना में कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है वह जानकारी जुटा रहा है
More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*