मुख़्यमंत्री के पास रोते हुए पहुंची महिला,बोली मेरी सुनो फरियाद।
शिमला।
रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास आज रोते हुए अपनी फरियाद लेकर महिला पहुंची और अपना दुखड़ा मुख़्यमंत्री के समक्ष बयान किया।महिला का कहना है कि वह बारह वर्षों से शिमला में रहती है और उसे उसे घर से निकाल दिया गया है।महिला ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ रहना चाहती है ।मुख़्यमंत्री ने महिला की फरियाद सुनी और उसे इस मामले में हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
महिला ने कहा कि वो अपने बच्चे के साथ रहना चाहती है लेकिन उसे बच्चे से नही मिलने दिया जाता
पीड़ित महिला ने सीएम से फरियाद लगाई है कि उसे इंसाफ दिया जाए।
More Stories
आईजीएमसी में सीटी स्कैन मशीन खराब भटकते रहे मरीज
शिमला में घर मे घुस कर बृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म ,मामला दर्ज
शिमला के लिफ्ट में एचआरटीसी बस में अचानक लगी आग बड़ा हादसा टला यात्रियों से भरी थी बस,