मुख़्यमंत्री के पास रोते हुए पहुंची महिला,बोली मेरी सुनो फरियाद।
शिमला।
रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास आज रोते हुए अपनी फरियाद लेकर महिला पहुंची और अपना दुखड़ा मुख़्यमंत्री के समक्ष बयान किया।महिला का कहना है कि वह बारह वर्षों से शिमला में रहती है और उसे उसे घर से निकाल दिया गया है।महिला ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ रहना चाहती है ।मुख़्यमंत्री ने महिला की फरियाद सुनी और उसे इस मामले में हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
महिला ने कहा कि वो अपने बच्चे के साथ रहना चाहती है लेकिन उसे बच्चे से नही मिलने दिया जाता
पीड़ित महिला ने सीएम से फरियाद लगाई है कि उसे इंसाफ दिया जाए।

More Stories
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*
एसजेवीएन ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में 10 लाख रुपये का अंशदान किया