शिमला। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए औरेंज अलर्ट के बाद देर रात से प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश आफत बन कर बरसी है।
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून जमकर तबाही मचा रहा है। मंगलवार से बुधवार सुबह तक लगातार बारिश जारी है। लाहौल में बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। बता दे लाहौल स्पीति में उदयपुर में एक शख्स की मौत हुई है, जबकि नौ लोग लापता हैं. सूबे में दो नेशनल हाईवे बंद हैं. लेह मनाली-हाईवे के अलावा, चंबा-पठोनकोट हाईवे बंद हुआ है।यहां चनेड़ में फ्लैश फ्लड के चलते जेसीबी का हेल्पर लापता है।
मंगलवार रात साढ़े नौ बजे की यह घटना है। सुनील कुमार निवासी सिरकुंड पंचायत गांव कुडगल की तलाश की जा रही है। वहीं चंबा (Chamba) में बिजली पानी व्यवस्था सुचारू है।मौके के लिए पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम गई है. चंबा पुलिस कंट्रोल रूम से यह जानकारी मिली है. चंडीगढ़ मनाली हाईवे भी मंंडी जिले में औट, थलौट, दवाडा और खोती नाला के पास बंद हुआ है।शिमला की पंथाघाटी में लैंडस्लाइड हुआ और एक कार को नुकसान पहुंचा है।हालांकि, मार्ग पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।
More Stories
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-