September 15, 2024

भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा आइजीएमसी में दाखिल।

 

शिमला:प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा की मंगलवार देर शाम अचानक बीमार होने के कारण उन्हें आइजीएमसी लाया गया जहाँ पर चिकित्सको ने उनकी जांच की।।जांच के बाद चिकित्सको ने उन्हें अधिक स्ट्रेस बताया और उन्हें उपचार के लिए स्पेशल वार्ड 633 में दाखिल कर लिया है।
चिकत्सक उनका उपचार कर रहे ।
अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही और पहले से बेहतर है।

About Author