शिमला, : हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक यूको बैंक ने वीरवार को एस.एल.बी.सी की 164वीं बैठक शिमला में की। बैठक की अध्यक्षता इशरक अली खान कार्यकारी निदेशक एवं अक्ष्य सूद सचिव वित्त हि.प्र सरकार शिमला ने की। उन्होंने बैंकों द्वारा प्रदेश के वित्तीय उत्थान में दिये जा रहे सहयोग की सराहना करते हुये बताया कि मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना के अंतर्गत वर्ष 2021.22 के लिये रखे गये 3000 ऋ ण प्रस्तावों के लक्ष्य के प्राप्त किया एवं अगले वित्तीय वर्ष के लिये भी 3000 ऋ ण प्रस्तावों का लक्ष्य निर्धरित किया गया और बैंको ने आश्वासन दिया कि वे गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिये गये लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। हिमाचल सरकार की घोषणा के अनुरूप स्वयं सहायता समूहों के लिये सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के लिये एक विशेष प्रावधान किया है। इस योजना के अनुसार स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों के सुरक्षा बीमा में 208452 महिलाओं के 20 रूपए प्रति व्यक्ति एवं जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत 165301 के 436 रूपए प्रति व्यक्ति लाभार्थियों के फार्म एकत्रित किये जिनके बीमें के किश्त की राशि हिमाचल सरकार अदा करेगी जो लगभग 7.62 करोड बनती है। उन्होंने बताया कि पहले राज्य के 4 जिलों में ही ऐसी व्यवस्था थी, जहां स्वयं सहायता समूहों को 4 प्रतिशत की दर से ऋ ण दिया जाता था। सरकार के नये प्रावधान के अनुसार भविष्य में प्रदेश के सभी जिलों में स्वयं सहायता समूहों को 4 प्रतिशत की दर से ही ऋ ण दिया जाएगा। बीते वित्तीय वर्ष के दौरान प्रदेश में कार्यरत बैंकों ने 30538.21 करोड के लक्ष्य के विपरीत 30322.42 करोड के ऋ ण स्वीकृत किये एवं 99.29 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया। नये वित्तीय वर्ष के लिये 33,507.21 करोड़ की ऋ ण योजना भी निर्धारित की गई है जिसे प्रदेश में कार्यरत सभी बैंक उनको निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार उतनी राशि के ऋ ण स्वीकृत करेंगे। पिछले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में जमाराशियां 9.62 प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ीं और कुल जमाराशि 154984.15 करोड़ एवं ऋ णें की वृद्धि दर 2.59 प्रतिशत रही और ऋ ण राशि 58724.28 करोड़ पहुंच गई जिसके परिणाम स्वरूप जमा ऋ ण अनुपात 37.89 प्रतिशत रहा।
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल