October 3, 2024

खलियार पैट्रोल पंप के पास टिप्पर के केबिन पर सीमेंट का पिल्लर गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, हादसे में घायल एक व्यक्ति जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन,

मंडी हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते रोज जहां कुल्लू जिला की सैंज घाटी में बस हादसे में 12 मासूम लोगों की जान चली गई। वहीं देर रात मंडी जिला मुख्यालय के समीप नगर निगम के वार्ड नंबर-1 खलियार में एक स्वराज माजदा टीप्पर पर सीमेंट की दीवार गिरने से उसमें सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा घायलों को ईलाज के लिए जोनल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हादसे में घायल 3 लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया गया। हादसे में घायल एक व्यक्ति अभी जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है।शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

…..

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह खलियार पैट्रोल पंप के पास एक स्वराज माजदा टीपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के समय टिप्पर का पिछला भाग जैक के माध्यम से खोला हुआ था। इसी दौरान सीमेंट का पीलर टिप्पर के केबिन पर गिर गया। हादसे के समय केबिन में चालक सहित 5 लोग मौजूद थे और टिप्पर चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। टिप्पर में मौजूद अन्य 4 लोगों नवीन,ऋषभ,विनोद और गुरचैन सिंह को टिप्पर के केबिन से रेसक्यू कर उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया। जहां ऋषभ, विनोद और गुरचैन सिंह को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति नवीन जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है। वहीं हादसे की घटना मिलते ही मौके पर एएसपी मंडी, पुलिस थाना सदर,सिटी चौकी की टीमों ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी जिला मुख्यालय के खलियार में एक टिप्पर के दुर्घनाग्रस्त होने के कारण उसमें बैठे तीन लोगों की मौत और एक व्यक्ति उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि टिप्पर चालक के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और 304-ए के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी

About Author