September 24, 2023

मशोबरा में गाड़ी गिरी 1 की मौत

शिमला के मशोबरा में देर रात को एक गाड़ी के खाई में गिरने से इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी जिसका नंबर HP02A-1703 है, मशोबरा से शिमला की ओर आ रही थी। इसी बीच ये अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। इसमें सवार धर्मवीर पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम सोल पीओ बल्देंया तहसील और जिला शिमला उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस के जवान के मौके पर पहुंचे तो देखा गाड़ी काफी अधिक नीचे लुढ़क गई थी। पुलिस के जवानों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायल को आईजीएमसी पहुंचाया गया, यहां पर इसकी हालत स्थिर बनी हुई है। जबकि आज मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा, इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हालांकि, अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
एफआईआर नंबर 93/22 IPC की धारा 279,337,304-ए के तहत दर्ज किया गया है।
मामले की जांच एएसआई हरिराम द्वारा की जा रही है।

About Author