January 30, 2026

परमाणु टिम्बर ट्रेल में फंसे 11 लोग सभी का सुरक्षित किया रेस्क्यू

सोलन
हिमाचल के प्रवेशद्वार परवाणू के टीटीआर होटल में रोपवे में तकनीकी खराबी आने के कारण 11 लोग फंस गए हैं। पुलिस और अग्निश्मन विभाग की टीम मौके पर लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना करीब 1:45 की है। जब पर्यटक केबल कार से होटल मोक्षा से परवाणू की ओर आ रहे थे कि अचानक ट्रॉली बीच में ही फंस गई

इससे ट्रॉली में बैठे 11 लोगों की सांसें हवा में अटक गईं। बताया जा रहा है सभी को निकाल लिया गया है वहीं एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है

About Author