January 26, 2025

शिमला में जमकर हुई बारिश, 28 मई तक खराब रहेगा मौसम

शिमला। राजधानी शिमला में मंगलवार को जमकर बारिश हई। सुबह से हो रही बारिश में स्कूली बच्चों को भीगते हुए स्कूल पहुंचना पड़़ा तो शाम को वापसी भी इसी हालत में हुई। राजधानी में तेज़ बारिश होने की वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार 28 माई तक मौसम खराब रहेगा। और आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा जिससे ऊचांई वाले स्थानों पर बर्फ गिर सकती है।

इस सप्ताह तेज बारिश होने की वजह से मौसम में गिरावट की वजह से लोग फिर से गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे। मई महीने में हो रही बारिश से भले ही ठंड बढ़ गई है,लेकिन किसानों को राहत मिली। मंगलवार को बारिश होने की वजह से सभी लोग फिर से जैकेट व स्वेटर में आ गए हैं। हालांकि इससे पहले शिमला में भारी गर्मी थी। इससे पहले राजधानी में अधिकतम तापमान 30 .5 पिछले दो तीन दिनों से लगातार बारिश होने की वजह तापमान काफी हद तक गिर गया है। सुन्नी व रामपुर सहित जिला के गर्मी वाले क्षेत्रों में इलाकों में पिछले दिनों भारी गर्मी की वजह से लोग पंखों का इस्तेमाल करने लग गए थे। वहां भी दो दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से लोग अब हीटर लगाने को मजबूर हो गए हैं।

सैलानियों को मिली तपिश से राहत
इसके अलावा बाहरी राज्यों से आए सैलानी भी बारिश होने की वजह से काफी ज्यादा खुश दिखे। सैलानियों के लिए शिमला में बारिश किसी चमत्कार से कम नहीं है। मंगलवार को रिज मैदान पर सैलानी बारिश में टहलते दिखे। बारिश में सैल्फी लेकर या फिर वीडियोकाल कर अपने घर में शिमला की ठंडक का अहसास करवा रहा थे।

10 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
शहर में दो दिन की बारिश से न्यूनतम तापमान गिर कर 10 डिग्री तक पहुंच गया है। इससे शहर में घर, दुकान से लेकर आफिसों मे हीटर जल रहे हैं. पहले लोग गर्मी से बचने के लिए पेड़ों की छाव तलाशते थे, लेकिन अब ठंड से बचने कुछ तापने के लिए तलाश रहे थे।

नालियां बंद, सड़कों रास्तों में पानी

शहर की सड़कों से लेकर रास्तों के किनारें पर बनी नालियों में गंदगी या पत्ते भरे थे। इससे बारिश का पानी नालियों की बजाय सड़कों व रास्तों से बह रहा था। इससे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा।
न्यूनतम व अधिकतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.8, सुंदरनगर 16.1,भुंतर 13.4, कल्पा 7.6, धर्मशाला 13.2, ऊना 20.2, नाहन 16.9, केलांग 0.4, पालमपुर 13.0, सोलन 13.4, मनाली 9.2, कांगड़ा 16.2, मंडी 16.7, बिलासपुर 21.0, हमीरपुर 17.9, चंबा 15.4, डलहौजी 7.6, कुफरी 7.8, जुब्बड़हट्टी 13 और पांवटा साहिब में 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कांगड़ा में अधिकतम तापमान 25.5, ऊना 25.2, डलहौजी 14.1, चंबा 24, केलांग 7.2, धर्मशाला 22, पालमपुर 19, भुंतर 15.9, हमीरपुर 24.7, सुंदरनगर 18.3, कल्पा 12.5, बिलासपुर 20, शिमला 12.4, कुफरी 8.2, सोलन 17 और नाहन में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

About Author