February 18, 2025

पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच होगी, सीएम का एलान

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि पेपर लीक मामले में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच करवाने का फैसला लिया है। मंगलवार को शिमला में मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि SIT ने बेहतर काम किया है लेकिन इस धांधली के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं। ऐसे में किसी भी तरह के सवाल न उठें, इसके लिए राज्य सरकार ने सीबीआई जांच का फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि अभी कुल 73 लोग गिरफ्त में लिए गए हैं। इनमें से एक किंग पिन बनारस से शिव बहादुर है, जिसे SIT ने UP पुलिस की मदद से धर लिया है। इसके अलावा बिहार से अमन को पकड़ा गया है। अन्य राज्यों के दस लोग गिरफ्त में हैं। SIT ने 8:49 लाख रुपये, 15 फोन, लैपटॉप व एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी पकड़ी है। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है। जैसे ही पेपर लीक का पता चला रात को ही FIR की गई और दूसरे दिन सुबह 9 बजे SIT का गठन कर दिया गया।

About Author