कुफरी में ढाबे में भड़की आग 3 दुकाने जली

शिमला।
पर्यटन स्थल कुफरी के साथ लगते चीनी बंगला चायल राेड़ पर बनी दुकानाें में अचानक अाग लग गई। इससे तीन दुकानें जलकर राख हाे गई हैं। इसमें लाखाें रुपए का नुकसान हुअा है। गैस सिलेंडर के लीकेज हाेने के बाद हुए ब्लास्ट के चलते ये अाग लगी है। फिलहाल अाग पर फायर ब्रिगेड के जवानाें ने काबू पा लिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अाग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड काे मिली। इसके बाद फायर कर्मी फाैरन माैके पर पहुंचें। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 12 बजे तक ही अाग पर काबू पाया जा सका, तब तक तीन दुकानें जलकर राख हाे गई थी। आग लगने के कारण स्थानीय दुकानदार अाेम प्रकाश, कृष्ण ,हिमेश अाैर रविंद्र की दुकानाें का सामान पूरी तरह से जल गया।
डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा का कहना है कि अाग की सूचना मिलने पर ढली थाने से भी कुछ जवानाें काे कुफरी भेजा गया। यहां पर अाग पर समय रहते काबू पा लिया गया। जवानाें ने सबसे पहले लाेगाें की सुरक्षा सुनिश्चित की, वहीं जितना सामान बचाया जा सकता था, उतना बचाया। इस अाग की घटना में सामान ताे जल गया, लेकिन किसी भी व्यक्ति काे चाेटें नहीं अाई हैं।

लकड़ी की पुरानी दुकानें थी, एकदम से पकड़ी अाग
कुफरी के साथ लगते चीनी बंगला चायल राेड़ पर बनी ये दुकानें पूरी लकड़ी की बनी हुई थी। सिलेंडर फटने के बाद लकड़ियाें ने अचानक अाग पकड़ ली। इस कारण अाग तेजी से फैली अाैर दुकानाें में रखा सामान जल गया। दुकानाें में ज्यादार डेली नीड्स का सामान रखा हुअा था। हालांकि, अभी अाकलन किया जा रहा है कि इस अाग की घटना में किस दुकानदार काे कितना नुकसान हुअा है।

About Author