शिमला। राजधानी शिमला में एक बार फिर तेज रफ्तार गाड़ी द्वारा एक महिला को टक्कर मारने का मामला सामने आया है यह घटना उपनगर संजौली की है जहां सोमवार एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क पर खड़ी एक महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला को चोट आ गई इस सारी घटना सीसीटीवी मैं रिकॉर्ड हो रही थी संजौली पेट्रोल पंप पर लगें सीसीटीवी कैमरे में यह घटना देखने को मिली उसके बाद यह वीडियो शहर में वायरल हो गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
गौरतबल है बीते दिनों भी संजौली में एक गाड़ी ने सड़क पर चल जा रहे एक ब्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमे वह ब्यक्ति घायल हो गया था और उसकी टांग टूट गयी थी। और आज फिर संजौली में सड़क किनारे खड़ी एक महिला को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी।इसका वीडीओ वायरल हुआ है।
More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*