शिमला।
राजधानी शिमला में मंगलवार को भारी बारिश व ओलावृश्टि के कारण आइजीएमसी के आपातकाल में पानी भर गया ।पानी भी लगातार आता रहा जिससे आइजीएमसी के आपातकाल व माइनर ओटी में पूरी तरह पानी भर गया ।पानी भर जाने के कारण मरीजो में भी भगदड़ मच गई मरीज बेड पर बैठे रहे तीमारदार बाहर जाने को मजबूर हो गए । यही नही बारिश के पानी के कारण मरीजो के ईलाज के लिए रखा गया सामान भी खराब हो गया। माइनर ओटी में पानी भरने से मरीज के ईलाज में परेशानी आयी जिससे मरीजो को समय पर ईलाज नही मिल पाया । वही सूचना मिलते ही सफाई कर्मी पानी हटाने आये लेकिन अधिक पानी होने के कारण उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।. वही स्पेशल वार्ड नंबर 606 ओर 605 में पानी भर जाने से मरीजो को परेशानी उठानी पड़ी।यहाँ छत से सीधा पानी वार्ड के गिर रहा था
यह पहला मौका नही है जब बरसात में अस्प्ताल में पानी भर जाता है लेकिन अस्प्ताल प्रशासन की लचर ब्यवस्था मरीजो पर भारी पड़ रही है। बरसात अभी शुरू नही हुई है लेकिन भारी बारिश ने 1 घण्टे में भी आइजीएमसी आपातकाल विभाग में पानी भर दिया।।आज
More Stories
इस साल 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली — हिन्दू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार उत्तम तिथि घोषित
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी
पहाड़ी कलेक्शन से हिमाचली संस्कृति को मिलेगा नया रूप, वर्मा ज्वेलर्स ने शिमला में लांच किए नए डिजाइन