सोलन ।सोलन से साधुपुल जा रही थी निज़ी बस हादसे का शिकार हो गई। बस में चालक व परिचालक समेत कुल सात लोग सवार थे। जिनमें एक की मौत हो गई जबकि 6 घायल हुए हैं। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। निज़ी बस AK ट्रेवल है जो सुबह 10 बजे हादसे का शिकार हो गई। पांच घायलों को सोलन अस्पताल रैफर कर दिया गया है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल