शिमला। राज्यसभा के लिए चुने गए सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार आज अचानक जिला अस्पताल डीडीयू पहुंचे वहां उन्होंने अपना रूटीन चेकअप भी करवाया और व्यवस्था भी देखी।इसी दौरान अस्पताल में चल रहा निशुल्क लंगर मैं जाकर उन्होंने लंगर चखा ।इस दौरान उनके साथ आईजीएमसी के एम एस डॉक्टर जनक राज डीडीयू अस्प्ताल के एम एस डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा मौजूद रहे ।पूर्व वीसी व राज्यसभा के लिए चुने गए सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने अस्पताल में चलाए जा रहे हैं नोफल संस्था द्वार निशुल्क लंगर की सराहना की डॉक्टर सिकंदर ने बताया कि वह यहां किसी काम से आए थे तभी उन्होंने लंगर जाने का मन बनाया। उन्होंने लंगर में प्रसाद चखा। डॉक्टर सिकंदर ने कहा कि डीडीयू अस्प्ताल में संस्था द्वारा चलाए जा रहे लंगर में बिल्कुल घर जैसा खाना दिया जा रहा है ।।उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी मरीजों और तीमारदारों को ऐसा बेहतर खाना दिया जा रहा है यह बहुत अच्छी बात है उनका कहना था किस तरह का लंगर अस्पताल में चल रहा है।। यह बहुत अच्छी बात है उन्होंने नोफल संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह की सराहना की और कहा कि वह अपना निशुल्क नंबर जारी रखें जिससे मरीजों और तीमारदारों को लाभ मिलता रहे गौरतलब है कि बीते कल ही डॉक्टर सिकंदरा राज्यसभा के लिए चुने गए हैं राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद यह शिमला में डीडी विस्तार में उनका पहला दौरा था इस दौरान उन्होंने निशुल्क लंगर भी चखा और लंगर की सराहना की
More Stories
शिमला में गाड़ी गिरी ,दो की मौत
शिमला में 18 साल की लड़की ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
एसजेवीएन ने ‘टीबी उन्मूलन अभियान के लिए 100 दिन’ के तहत नि-क्षय शपथ दिलाई