
सोलन ।सोलन से साधुपुल जा रही थी निज़ी बस हादसे का शिकार हो गई। बस में चालक व परिचालक समेत कुल सात लोग सवार थे। जिनमें एक की मौत हो गई जबकि 6 घायल हुए हैं। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। निज़ी बस AK ट्रेवल है जो सुबह 10 बजे हादसे का शिकार हो गई। पांच घायलों को सोलन अस्पताल रैफर कर दिया गया है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*