December 26, 2024

सोलन के साधुपुल के समीप  निज़ी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 

सोलन ।सोलन से साधुपुल जा रही थी निज़ी बस हादसे का शिकार हो गई। बस में चालक व परिचालक समेत कुल सात लोग सवार थे। जिनमें एक की मौत हो गई जबकि 6 घायल हुए हैं। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। निज़ी बस AK ट्रेवल है जो सुबह 10 बजे हादसे का शिकार हो गई। पांच घायलों को सोलन अस्पताल रैफर कर दिया गया है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।

About Author