पत्र वायरल करने के मामले में आरोपित को मिली जमानत

 

शिमला।आईएएस अधिकारी के खिलाफ पत्र प्रसारित करने के मामले में पुलिस हिरासत में लिए मनोज शर्मा को जमानत मिल गई है। वीरवार को पुलिस ने मनोज शर्मा को जिला अदालत में पेश किया। आरोपित को रिहा कर दिया गया है। पुलिस ने बीते सोमवार को आरोपित को हिरासत में लिया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को हिरासत में लिया था। इनमें से तीन आरोपितों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। जबकि एक आरोपित को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट से इसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले है। इसके आधार पर पुलिस इस केस को आधे से ज्यादा सुलझा चुकी है। पुलिस ने पत्र की ओरिजनल कॉपी बरामद कर ली है। जांच में पता चला है कि सुनियोजित तरीके से इस पत्र को आगे वायरल किया गया। किस किस ने वायरल किया इसकी पूरी सूची तैयार कर ली है।

About Author

preload imagepreload image