November 21, 2024

आइजीएमसी के न्यू ओपीडी भवन में नया ट्रामा सेंटर बनाने के लिए 136 पदों को भरने की मंजूरी

शिमला आइजीएमसी के न्यू ओपीडी भवन में नया ट्रामा सेंटर बनाने के लिए सरकार ने 136 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। इन पदों के भरने केलिए अस्पताल में ट्रामा सेंटर शुरू हो जाएगा। इससे दुर्घटना में घायलों को बेहतर इलाज से सर्जरी की सुविधा होगी,. लंबे समय से हिमाचल में ट्रामा सेंटर का इंतजार कर रही जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी मेडिसन विभाग को कार्यशील करने और रोगियों की सुविधा के लिए नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ के अतिरिक्त 136 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया। इससे संबंधित सभी छह विभागों न्यूरोसर्जरी, रेडियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, अनेस्थिसिया, ऑर्थोपेडिक और जनरल सर्जरी में तीन चरणों में चौबीसों घण्टे सेवाएं सुनिश्चित हो सकेंगी।वहीं सोमवार को सीएम के आदेशों के बाद पहले ही आइजीएमसी प्रशासन ने ट्रामा सेंटर शुरू करने की तैयारी की शुरू कर दी थी। इसके लिए मशीनें स्थापित करने से लेकर अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। सोमवार को इसको लेकर अस्पताल में एमएस डा. राहुल राव की अध्यक्षता में बैठक की गई थी। बैठक में एमएस ने अधिकारियों को जल्दी ही औपचारिकता पूरी करने के निदेश दिए थे। इसमें अधिकारियों से डिटेल ली थी कि ट्रामा सेंटर में कितना काम किया है और कितना काम अभी रहता है।ट्रामा सेंटर बनने का यह होगा फायदाट्रामा सेंटर न्यू ओपीडी ब्लॉक के धरातल मंजिल पर बना है। इसमें आपात स्थिति में आने वाले मरीजों को सुविधा मिलेगी। सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि यह 24 घंटे खुला रहेगा व यहां पर पर्याप्त स्टाफ मौजूद रहेगा। ट्रामा सेंटर में बैड कम होने की भी दिक्कत नहीं होगी। यहां पर पर्याप्त बैड उपलब्ध होंगे। इसके अलावा आपात स्थिति में हर तरह के टेस्ट भी यहीं पर हो सकेंगे। वहीं मरीजों को वाहन पार्क करने की भी सुविधा मिलेगी।

दस सालों से लटका था मामला

शिमला में ट्रामा सेंटर बनाने का मामला पिछले करीब दस सालों से लटका हुआ था। नेशनल हेल्थ मिशन ने इसके लिए बजट मंजूर किया था। लेकिन इसके लिए शिमला में जगह ही चयनित नहीं हो पाई थी। पहले रिपन अस्पताल, इंडस अस्पताल सहित शहर के कुछ अन्य स्थानों पर ट्रामा सेंटर बनाने के लिए जगह चिन्हित की गई थी लेकिन इसे अप्रूवल नहीं मिली। इसके बाद आईजीएमसी के न्यू ओपीडी में इसे बनाने की मंजूरी मिली।

About Author

You may have missed