शिमला राजधानी शिमला के उपमंडल रोडू में आज सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल हो गई चालक की सूझबूझ से बस खाई में गिरने से बच गई और सवारियों की जान भी बच गई प्राप्त जानकारी के अनुसार
आज सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नं एचपी 10बी, 6851 तांगणू से चडगांव रोहडू की तरफ़ आ रही थी।लगभग 7.45वजे जब बस बरशील कैंची के पास पहुंची तो अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई।
ब्रेक फेल होने के कारण बस चालक कृष्ण दास ने सुझ बुझ से बस को पहाड़ी से टकरा दी और निचे खाई में गिरने से बचाया। बस में सवार सभी यात्री सूरक्षित है। जिन्हें हल्की चोटे आई है। उन्हें सिविल अस्पताल संदासू में लाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस मौका पर जा कर कार्यवाही कर रही है।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार