शिमला।राज्य सरकार के एनपीए को बंद करने के फैसले का आइजीएमसी के केंद्रीय छात्र संघ ने विरोध किया है । राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस अधिसूचना को शीघ्र ही वापस लिया जाए। आइजीएमसी के छात्र संघ के अध्यक्ष शिखिन सोनी ने वीरवार शाम को इस अधिसूचना के बाद आपात बैठक कर फैसला लिया है कि सरकार से पहले चरण में इस सूचना को शीघ्र ही वापस लेने की गुहार लगाई जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में चल रहे सभी मेडिकल कॉलेज के छात्रसंघ से भी इस मसले पर बात की है कि संयुक्त रूप से इसका प्रदेश स्तर पर विरोध किया जाएगा। यदि सरकार इस गुहार के बाद इस अधिसूचना को वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में भी ने इसका पूरे प्रदेश में पुरजोर विरोध किया जाएगा । छात्रसंघ डॉक्टरों के विरोध में लाई गई इस अधिसूचना का हर स्तर पर विरोध करेगी। यदि जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतर कर या फिर काम रोक कर भी इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस डॉक्टरों को नुकसान होगा बल्कि आम मरीज की जेब पर भी अधिक वित्तीय भार पड़ेगा।
एनपीए को बंद करने के फैसले का आइजीएमसी सीएसए ने किया विरोध।

More Stories
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम
शिमला में एक निजी होटल में जिंदा जला महाराष्ट्र का पर्यटक
एसजेवीएन ने 24वां अंतर-सीपीएसयू क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया