December 3, 2024

उथड़ाग्रां  में कैंटर के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौके पर 6 लोगों की मौत

Featured Video Play Icon

शिमला।धर्मशाला से 3 किलो मीटर की दूरी पर उथड़ाग्रां में एक कैंटर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया मिली जानकारी के अनुसार इस दर्दनाम हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित 6 लोगों की मौत हो गई इस कैंटर में लोग गेहूं की कटाई करके गेहूं को उसमें लादकर ला रहे थे, लेकिन उथड़ाग्रां के पास संपर्क मार्ग पर कैंटर अनियंत्रित हो गया और सडक से करीब 150 मीटर नीचे जा गिरा, जिसके चलते 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 घायल महिलाओं ने टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि इनमें से 3 लोग एक ही परिवार के थे, तथा इस परिवार के पीछे अब 11 साल का एक बेटा ही बचा है वे टांडा मेडिकल कालेज टांडा में उचाराधीन है मरने वालों में तीन महिलाएं, एक पुरुष व एक लगभग 9 साल का बच्चा है

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु की दी है, जबकि 4 घायलों का उपचार टांडा मेडिकल कालेज में चल रहा है कैंटर में 10 लोग सवार थे प्रशासन की ओर से पहुंचे तहसीलदार धर्मशाला ने पीडितों को 25-25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई, जबकि धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नैहरिया ने भी घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

 

About Author