शिमला।आई.जी.एम.सी सुरक्षा कर्मचारियों व अस्पताल प्रबंधन के बीच बीते दिनों चल रहा विवाद थमा नहीं है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा मानसिक रूप से परेशान करने को लेकर, समय पर वेतन न देने सहित अन्य मामलों को लेकर सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है और इन मामलों पर हस्ताक्षेप करने की मांग की है। आई.जी.एम.सी सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने आई.जी.एम.सी एम.एस व प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि प्रबंधन सुरक्षा कर्मचारियों को समय पर वेतन उपलब्ध नहीं करवा रहा है। वहीं प्रबध्ंान द्वार नए टैंडर किए जाने और सुरक्षा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने को लेकर प्रबंधन द्वारा मानिसक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मचारी गरीब घरों से संबध रखते हैं और अस्पताल में सुरक्षा कर्मचारी की नौकरी कर अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं लेकिन अस्पताल प्रबंधन बेवजह कर्मचारियों के परेशान कर रहा है। यही नहीं प्रबंधन द्वारा ऑफि स बुला कर 2 घंटे तक बाहर खड़ा करके इंतजार करवाया जाता है और जब अन्दर जाने की बारी आती है तब कहा जाता है कि कल आना एम.एस अभी व्यस्त हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की वह इस मामले में हस्ताक्षेप कर जल्द से जल्द कर्मचारियों के साथ किए जा रहे प्रताडऩा से राहत दिलाए और उचित कार्रवाई की जाए। वहीं कर्मचारियों को समय पर वेतन भी उपलब्ध करवाया जाए।
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा