शिमला।– नए साल की पूर्व संध्या पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अचानक रिज मैदान पहुंच गए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रिज मैदान से होते हुए स्कैंडल पॉइंट और मालरोड पर घूमे. स्कैंडल प्वाइंट मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीठे पान का भी मजा लिया. छात्र जीवन में रहते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इसी दुकान से पान खाया करते थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने यहां पान का आनंद लेते हुए अपने यूनिवर्सिटी के दिनों को भी याद किया.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कॉलेज के दिनों का किस्सा साझा करते हुए कहा कि वे भी पहले नए साल के मौके पर वह टाउन हॉल की सीढ़ियों पर बैठते थे. रिज पर घूमकर नया साल मनाया करते थे. उन्होंने कहा कि रिज मैदान और माल रोड पर हिमाचल प्रदेश की राजनीति की चर्चाएं हमेशा ही गर्म रहती हैं. उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे के बाद शिमला के आम आदमी का मालरोड और रिज मैदान पर आना बेहद आम है. नए साल के मौके पर वह भी आम आदमी की तरह यहां घूमने के लिए पहुंचे हैं.
नए साल के मौके पर पहुंचे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, मीठा पान खाकर याद किए यूनिवर्सिटी के दिन

More Stories
इस साल 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली — हिन्दू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार उत्तम तिथि घोषित
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी
पहाड़ी कलेक्शन से हिमाचली संस्कृति को मिलेगा नया रूप, वर्मा ज्वेलर्स ने शिमला में लांच किए नए डिजाइन